पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के चुनाव आज

0
99

कोटा। पूर्वी राजस्थान माहेश्वरी सभा के 30वें सत्र के अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के चुनाव रविवार को झालावाड रोड स्थित माहेश्वरी भवन में उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेशकृष्ण बिरला के सानिध्य में होंगे।

प्रदेश मंत्री महेश चंद अजमेरा ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन, अर्थ, प्रचार एवं कार्यालय मंत्री सहित 15 पदों पर चुनाव होंगे। नामांकन दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य सम्पन्न होंगे। इसके उपरान्त 1.15 बजे तक नाम वापसी के बाद मतदान प्रकिया प्रारंभ की जाएगी।

चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति पश्चिमांचल से जगदीश प्रसाद कोगदा, अध्यक्ष दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा, केन्द्रीय पर्यवेक्षक कैलाश चंद कोठारी की देखरेख में सम्पन्न कराए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी रामचरण धूत, सह चुनाव अधिकारी नन्द किशोर काल्या व प्रमोद कुमार भण्डारी को बनाया गया है।