मुंबई। बाजार की शुरुआत गुरुवार कमजोर स्तर पर हुई है। सेंसेक्स 12.44 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59,398.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 14.60 यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 17,436.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद आज यानी मार्च के दूसरे दिन प्री ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 342.43 अंक की गिरावट की साथ 59,068.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 99.15 अंक की गिरावट के साथ 17,351.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
कैसा रहेगा आज बाजार:ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है । SGX Nifty की कमजोर शुरुआत हुई है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स आधे परसेंट तक की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे।
वहीं अमेरिकी मार्केट में DOW हल्की तेजी दिखी, जबकि NASDAQ लाल निशान में बंद हुआ है। डॉलर इंडेक्स भी 104 के पार है. इससे पहले 1 मार्च यानी कल बाजार में 8 दिन बाद तेजी दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 449 और निफ्टी 147 अंक चढ़कर बंद हुए थे।
कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
बेंचमार्क सूचकांक लगातार आठ कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरकर आज करीब एक फीसदी चढ़ गए। हाल के समय में लुढ़कने वाले चुनिंदा शेयरों की लिवाली और अदाणी समूह के शेयरों में तेजी से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है जिसका असर बाजार में भी दिखा। बेंचमार्क सेंसेक्स 449 अंक चढ़कर 59,411 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 147 अंक के लाभ के साथ 17,451 पर बंद हुआ।
पिछले 8 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 4-4 फीसदी तक टूट चुका था और मई 2019 के बाद सूचकांकों में गिरावट का यह सबसे लंबा सिलसिला था। निवेशकों के बीच भरोसा बहाल करने के अदाणी समूह का असर रंग लाता दिख रहा है और समूह की फर्मों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। समूह के बाजार पूंजीकरण में 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ।