सामाजिक सरोकारों के लिए सक्रिय रहेगी वरिष्ठजन कल्याण समिति

0
140

कोटा। वरिष्ठ जन कल्याण समिति अपने कार्यक्रमों में जन कल्याण के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहने के लिए कार्य योजना तैयार करेगी।

गत दिवस विज्ञान नगर के इंजीनियर्स भवन में समिति की बैठक अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधिकारी चंद्र सिंह के सानिध्य में हुई जिसमें नए सदस्यों डाॅ. सीपी गुप्ता, यज्ञदत्त हाड़ा, श्याम लाल गुप्ता, एफसीआई के गेरा साहब का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

महासचिव सीकेएस परमार ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष शंकर आसकंदानी, जीडी पटेल, एलसी बाहेती, डाॅ. वेदप्रकाश गुप्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश गजेंद्र कुमार गौड़, सुखविंदर सिंह आदि ने वरिष्ठ जन कल्याण के कार्यों एवं सामाजिक सरोकारों और देश के वर्तमान हालातों पर विचार प्रकट किए।

सामाजिक प्रोत्साहन कार्यक्रम

कोटा। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में रविवार प्रातः आरएसी ग्राउण्ड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन जैन के सानिध्य में सामाजिक कार्य प्रोत्साहन कार्यक्रम में पोधरोपण किया तथा चुग्गा दान किया गया। कोटा रीजन के अध्यक्ष अनुराग सेठी ने बताया कि 11 किलो चुग्गा दान तथा पौधारोपण किया गया। सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता, रीजन के निवर्तमान अध्यक्ष उमेश अजमेरा ने समाज हित में तत्पर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जेके जैन, विकास जैन अजमेरा तथा अनिमेष जैन रहे।