Lava Yuva 2 Pro फोन 8 हजार रुपये से कम में लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
109

नई दिल्ली। इंडियन ब्रैंड लावा ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में 3जीबी वर्चुअल रैम भी ऑफर कर रही है। इससे जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल रैम 7जीबी तक की हो जाती है।

कीमत: ग्लास वाइट, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। फोन खरीदने वाले क्लास 9th से 12th तक के स्टूडेंट्स को कंपनी Doubtnut का कोर्स मटीरियल भी दे रही है। इस कोर्स की ऐनुअल फी 12 हजार रुपये है। कंपनी इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ शानदार कैमरा और डिस्प्ले ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में आपको 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में 3जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है। फोन की मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

प्रोसेसर: लावा का यह फोन मीडियाटेक हीलियो G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलई़डी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दिए गए प्राइमरी कैमरे से आप 1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले वीडियो भी शूट कर सकते हैं।

बैटरी: लावा का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ओएस: यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।