BMW की लिमिटेड-एडिशन R nine T 100 Years एडिशन भारत में लॉन्च

0
234

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू (BMW) मोटरराड इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी लिमिटेड-एडिशन R नाइन T 100 ईयर्स एडिशन को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 24 लाख रुपए तय की गई है। कंपनी ने देश भर के डीलरशिप पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।

कंपनी इस मोटरसाइकिल की दुनियाभर में सिर्फ 1,923 यूनिट्स ही बेचेगी। इस मॉडल को एक स्पेशल पेंट थीम दी गई है, जो कई क्रोम एलिमेंट के साथ कंबाइंड है। R नाइन T 100 ईयर्स के फ्यूल टैंक पर ब्लैक पेंट के साथ क्रोम और व्हाइट डबल लाइनिंग दी गई है।

इसमें घुटने के लिए पैड और ‘100 साल’ का बैज भी मिलता है। मोटरसाइकिल में पीछे की तरफ क्रोम फिनिश के साथ सीट काउल दिया। राइडर सीट में एक्सक्लूसिव लुक के लिए ब्लैक और ऑक्सब्लड का डुअल-टोन कॉम्बिनेशन दिया है।

स्टाइल: यूनिट स्टाइल को फ्रंट व्हील के कवर तक ले जाया जाता है। इसे व्हाइट डबल लाइनिंग के साथ ब्लैक कलर में रंगा गया है। कई ब्लैक कम्पोनेंट के साथ स्टाइल को और बढ़ाया गया है। ऑप्शन 719 के कम्पोनेंट में ब्लैक एनोडाइज्ड रिम रिंग्स के साथ 719 क्लासिक व्हील और ऑप्शन 719 शैडो मिल्ड पुर्जे पैकेज शामिल हैं जिसमें मिल्ड सिलेंडर हेड कवर, इंजन हाउसिंग कवर, सीट होल्डर और एक ऑयल फिलर प्लग शामिल हैं। ऑप्शन 719 शैडो II मिल्ड पार्ट्स पैकेज में एडजस्टेबल हैंड लीवर और एक फुटरेस्ट सिस्टम, पिलियन फुटरेस्ट, एक्सपेंशन टैंक कवर और हैंडलबार एंड मिरर शामिल हैं।

टॉप स्पीड: कंपनी इसमें एयर/ऑयल-कूल्ड बॉक्सर-ट्विन इंजन का इस्तेमाल करेगी। इस मोटर को 7,250rpm पर 107bhp का मैक्सिमम आउटपुट और 6,000rpm पर 116Nm का पीक टॉर्क देने के लिए ट्यून किया गया है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटे से अधिक है। इसमें 18 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसका वजन 221 किग्रा है। हार्डवेयर में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक, ट्विन फ्रंट डिस्क और सिंगल रियर रोटर शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल की फीचर लिस्ट में फुल-LED लाइटिंग, एक USB चार्जर, एक एडाप्टिव हेडलाइट, राइडिंग मोड्स प्रो, हीटेड ग्रिप्स और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।