मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 451.64 अंक फिसल कर 60,221.08 और निफ्टी 146.50 अंक गिरकर 17,680.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। की बिकवाली में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों का बड़ा योगदान रहा। इस दौरान अदाणी एंटरप्राइजेस निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
फिलहाल अदाणी समूह की इस कंपनी के शेयर 2.5 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 2396 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें से 1492 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार में PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई जबकि तेल और गैस, धातु, स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी हल्के नुकसान में रहे।
विदेशी बाज़ारों में बिकवाली का दबाव
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका, यूरोप समेत एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। US मार्केट में DOW, NASDAQ 2% की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। डाओ 700 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि, अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोस्पी करीब एक फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दुनियाभर के बाजारों में नरमी के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर US फेड मिनट्स है।