हुंडई क्रेटा का लग्जरी डायनमिक ब्लैक एडिशन लॉन्च, जानिए खासियत

0
163

नई दिल्ली। हुंडई कंपनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर SUV क्रेटा का नया डायनमिक ब्लैक एडिशन शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसे इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया है। ये डायनमिक ब्लैक एडिशन क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है। भारतीय बाजार में फेसलिफ्ट मॉडल अभी लॉन्च नहीं किया गया है।

इस डायनमिक ब्लैक एडिशन में दमदार इंजन के साथ खूबसूरत इंटीरियर मिलेगा। इसके इंटीरियर में कम्प्लीटर ब्लैक थीम देखने को मिलती है।क्रेटा के डायनामिक ब्लैक एडिशन के फ्रंट में हुंडई की नई पैरामीट्रिक ग्रिल लगाई है। इसके साथ इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग DRLs मिलते हैं। फ्रंट फेस काफी हद तक टक्सन से मिलता नजर आता है। डायनामिक ब्लैक एडिशन काफी हद तक भारतीय बाजार में मौजूद क्रेटा नाइट एडिशन जैसी ही है।

कीमत: इंडोनेशियाई बाजार में इसकी कीमत IDR 350 मिलियन (करीब 19 लाख रुपए) रखी गई है। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

इंजन, फीचर्स और स्पेफिकेशंस: क्रेटा डायनामिक ब्लैक एडिशन में 1.5-लीटर कैपेसिटी वाला पेट्रोल इंजन दिया है, जो 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। क्रेटा डायनामिक ब्लैक एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें केबिन को ब्लैक थीम दी गई है। इसमें 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। जबकि भारत में 10.25-इंच की टचस्क्रीन दी है। क्रेटा डायनामिक ब्लैक एडिशन में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स: क्रेटा डायनामिक ब्लैक एडिशन में सेफ्टी के लिहाज से कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। जैसे, इसमें सबसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया है। ये हुंडई स्मार्ट सेंस से लैस है। इसमें फॉरवर्ड कोलाइजन अवॉइडेंस असिस्ट मिलता है, ये फीचर सामने से होने वाली टक्कर को रोकता है। इसके अलावा, लेन फॉलोविंग असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे फीचर्स भी दिए हैं।