इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप, लोग घरों से बाहर निकले

0
83

कोटा। शहर के अनंतपुरा इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में अचानक गैस रिसाव होने से हड़कंप मचा गया। गैस के कारण आसपास के लोगों का दम घुटने लगा। ओम एनक्लेव में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग बच्चों-बुजुर्गों के साथ घरों से निकल सड़क पर आ गए। गैस के कारण एक दो लोग अचेत भी हो गए।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर देर रात प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कारखाना एवं बॉयलर विभाग के अधिकारी व अनंतपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची। देर रात तक रिसाव का पता नहीं चला। लोगों का कहना है की एनक्लेव के पास केमिकल कारखानों से गैस की लगातार दुर्गंध आ रही है। इस क्षेत्र में पहले भी गैस रिसाव की शिकायत आ चुकी हैं। अधिकारी देर रात तक इस बारे में कुछ भी बताने से बचते रहे।

जानकारी के अनुसार शाम सात बजे क्षेत्र में किसी फैक्ट्री में गैस का रिसाव हुआ। लोगों को सांस लेने में परेशानी आने लगी। गैस रिसाव से एनक्लेव में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं बायलर विभाग की टीम सूचना पर क्षेत्र में पहुंची। बायलर विभाग के नितेश चौधरी ने बताया की मौके पर पहुंचने वहां किसी प्रकार की गैस का असर नहीं था। जांच करने पर लिफ्ट में गैस की गंध आ रही थी। यह कौन सी गैस थी, इसकी जानकारी आसपास की फैक्ट्रियों में जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

इस मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के सोसाइटी के सचिव अशोक नुवाल ने बताया कि घटना शाम 7 बजे की है। फैक्ट्री से हुए गैस के रिसाव के चलते उनका जीना दूभर हो गया। छोटे बच्चों की कैपेसिटी भी नहीं थी कि गैस को संभाल सके। लोगों की आंखें जलने लगी और तेज स्मैल से खांसी होने लगी। सांस लेने में भी तकलीफ आने लगी व कई बच्चे घबरा गए और सोसाइटी के संरक्षक सुरेश मित्तल चक्कर खाकर गिर गए।

अशोक नुवाल ने यह भी कहा कि पुलिस को बुलाकर पूरा दिखाया गया है कि केमिकल फैक्ट्री से धुंआ भी इस दौरान निकल रहा था। इस तरह की घटना पहले भी हुई है। पहले भी गैस रिसाव हुआ था, पोलूशन कंट्रोल बोर्ड को सूचना दे चुके हैं. अब फिर होने पर पीसीबी की टीम को बुलाया था।

विभाग की टीम जांच में जुटी: क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अमित सोनी ने बताया की लोग क्लोरीन गैस का रिसाव बता रहे हैं, लेकिन जांच में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। क्लोरीन गैस की जांच फैक्ट्री बायलर विभाग करता है। उनकी टीम भी मौके पर थी। जांच के बाद वो कुछ बता पाएंगे। क्लोरीन गैस की जांच के लिए निजी कारखाने से मशीन भी मंगवाई गई है। थानाधिकारी पुष्पेंद्र भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गैस रिसाव के बारे में संबंधित विभाग द्वारा मामले में अभी जांच जारी है।