नई दिल्ली। नोकिया कम्पनी ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम फोन Nokia X30 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक लॉन्च किया गया सबसे इको-फ्रेंडली स्मार्टफोन है। बताया जा रहा है कि Nokia X30 5G पृथ्वी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
बता दें कि कंपनी का कहना है कि इसे 100% रिसाइकिल्ड एल्यूमीनियम फ्रेम और 65% रिसाइकिल्ड प्लास्टिक बैक के साथ पेश किया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेटके साथ आता है और एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कीमत: Nokia X30 5G की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को आप आइस व्हाइट और क्लाउड ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक आज से Nokia.com और Amazon.in और अधिकृत रिटेल आउटलेट्स से स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि देश में स्मार्टफोन की सेल 20 फरवरी से शुरू होगी।
बिक्री लॉन्च ऑफर: इस फोन की खरीद पर आपको कई ऑफर्स दिए जाएंगे, तो आइये इसके बारे में जानते हैं अगर आप Nokia.com के माध्यम से खरीदारी करते हैं तो आपको 1,000 रुपये की छूट और मुफ्त नोकिया कम्फर्ट ईयरबड्स मिलता है जिसकी कीमत 2,799 रुपये है। इसके साथ ही आपको मुफ्त 33W चार्जर भी मिलता है, जिसकी कीमत 2,999 रुपये हैं। वहीं अगर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in पर खरीदारी करते है तो आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त 4000 रुपये की छूट मिलती है।
फीचर्स: Nokia X30 5G में आपको 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है। इस 5G- सक्षम स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी है, जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
कैमरा सेटअप: Nokia X30 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर, OIS, LED फ्लैश के साथ 50MP मुख्य सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं सेल्पी के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी है। इसके अलावा Nokia X30 5G IP67 रेटिंग के साथ आता है जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी भी है।