आपत्तियां दर्ज करने की 4 फरवरी अंतिम तारीख
कोटा। JEE Main 2023 January Session Score card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) नई दिल्ली द्वारा जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा,2023 के जनवरी-सेशन की रेकॉर्डेड रेस्पॉन्स-शीट्स तथा प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं मय प्रश्न-पत्र जारी कर दी गई हैं। प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 4 फरवरी रात्रि 7.50-बजे तक का समय दिया गया है।
प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं पर आपत्ति दर्ज करने की फीस ₹200 नॉन-रिफंडेबल निर्धारित की गई है तथा यह फीस 4-फरवरी रात्रि 8-बजे तक जमा की जा सकती है। एजेंसी द्वारा उपरोक्त सभी सूचनाएं एक ऑफिशियल-नोटिफिकेशन के जरिए गत 2 फरवरी देर रात्रि को जारी की गईं।
ख्यातनाम कोचिंग संस्थान मोशन कोटा के सीएमडी नितिन विजय ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की विस्तृत जानकारी दी गई है। आपत्तियां स्वीकार/अस्वीकार करने के पश्चात फाइनल उत्तर-तालिकाएं जारी की जाएंगी।
शीघ्र जारी होंगे जनवरी-सेशन के स्कोर कार्ड: एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं पर दर्ज की गई आपत्तियां पर विशेषज्ञों की राय लेकर फाइनल उत्तर तालिकाएं निर्मित कर उन्हीं के आधार पर जेईई-मेन 2023 जनवरी-सेशन (JEE Main 2023 January Session) के स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे।
स्कोर-कार्ड्स को परीक्षा-परिणाम समझने की भूल नहीं करें: फिजिक्स गुरु तथा मोशन-कोटा के संस्थापक नितिन विजय ने बताया कि विद्यार्थी जनवरी-सेशन के स्कोर कार्ड्स को परीक्षा-परिणाम समझने की भूल नहीं करें। जेईई-मेन का जनवरी-सेशन समाप्त हुआ है इसके पश्चात अप्रैल सेशन का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात दोनों सेशन्स की बेहतर परफॉर्मेंस के आधार पर विद्यार्थी का परीक्षा-परिणाम जारी होगा।