नई दिल्ली। Retail Inflation Rate: दिसंबर माह में खुदरा महंगाई दर एक साल के सबसे निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई है। दिसंबर लगातार दूसरा महीना है जिसमें खुदरा मुद्रास्फीति आरबीआई के 4 (+/- 2) फीसदी के टॉलरेंस बैंड के भीतर आई है।
बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते यह कमी हुई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर 2022 में 6.77 प्रतिशत और नवंबर में 5.88 प्रतिशत थी।
बता दें कि जनवरी 2022 से भारतीय रिजर्व बैंक की ऊपरी सहिष्णुता सीमा 6 प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 5.88 प्रतिशत रही थी। दिसंबर में यह 5.72 प्रतिशत हो गई। यह बीते एक साल में यह खुदरा महंगाई दर का सबसे निचला स्तर है।
औद्योगिक उत्पादन नवंबर महीने में 7.1 प्रतिशत बढ़ा: देश का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) नवंबर 2022 में 7.1 प्रतिशत बढ़ा। इससे पहले, अक्टूबर महीने में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) नवंबर, 2021 में एक प्रतिशत बढ़ा था
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में नवंबर 2022 में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, खनन उत्पादन इस महीने में 9.7 प्रतिशत तथा बिजली उत्पादन 12.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा।