सेंसेक्स 150 अंक लुढ़ककर 60 हजार से नीचे बंद, निफ्टी 17,858 पर

0
165

मुंबई। भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को दिन भर दबाव बना रहा। हालांकि कारोबारी सेशन के आखिर में बाजार की हालत कुछ सुधरी और यह लगभग सपाट होकर 0.2% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंतिम समय में सेंसेक्स 150 अंक लुढ़ककर 59,958 अंकों पर बंद हुआ। इंट्राडे में यह 400 अंकों तक लुढ़क गया था, पर बाजार बंद होने के समय तक इसने अपने नुकसान को बहुत हद तक कवर किया। निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 17,858 अंकों पर बंद हुआ।

कारोबारी सेशन में ज्यादातर सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए पर आईटी और मीडिया सेक्टर के शेयर हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी।

लूजर और गेनर्स
स्टॉक्स की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एसबीआई लाइफ, डॉ रेड्डीज और एलएंडटी के शेयरों में एक प्रतिशत ये अधिक की बढ़त दिखी। वहीं दूसरी ओर, दिवीज लैब 3% और रिलायंस इंडस्ट्रीज व बीपीसीएल के शेयर 2% तक लुढ़के।