CES 2023: बीएमडब्ल्यू ने पेश की रंग बदलने और आपसे बात करने वाली कार

0
253

नई दिल्ली। लास वेगास में आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में इस साल भी कंपनियों ने अपने कई जबरदस्त उत्पादों से पर्दा उठाया है। BMW Group (बीएमडब्लू ग्रुप) ने CES 2023 में अपनी ‘फ्यूचरिस्टिक’ मिड साइज सिडैन i Vision Dee को पेश किया। इस कार को नेक्स्ट जनरेशन व्हीकल माना जा रहा है। BMW i Vision Dee कार की खासियत यह है कि यह एक एडवांस कलर चेंज टेक्नोलॉजी से लैस है, जो यूजर के पसंद की मुताबिक अपना रंग बदल सकती है।

BMW ने पिछले साल भी CES में अपनी पहली रंग बदलने वाली कार iX Flow कॉन्सेप्ट को पेश किया था। हालांकि वो कार सिर्फ व्हाइट, ब्लैक और ग्रे रंगों में ही बदल सकती थी। लेकिन नई BMW i Vision Dee कार खुद को 32 रंगों में बदल सकती है।

कैसे बदलती है रंग: इस कार के बॉडी सरफेस को 240 E Ink सेगमेंट में बांटा गया है, जिनमें से हर सेगमेंट को व्यक्तिगत रूप से कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक सेकंड के अंदर कई तरह के पैटर्न (इनफाईनाइट) जनरेट और चेंज कर सकती है। इसका मतलब है कि सिर्फ एक कमांड देने से BMW i Vision Dee कार 32 अलग-अलग रंगों में तब्दील हो सकती है। इसका मतलब है कि BMW i Vision Dee एक ठोस रंग में बदल सकता है। बीएमडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा कि, यह कार सेकंड के भीतर लगभग अनलिमिटेड प्रकार के पैटर्न जेनरेट करने और बदलने की अनुमति देती है। इस टेक्नोलॉजी को BMW Group के इन-हाउस इंजीनियर्स ने तैयार किया है।

बातें भी करेगी कार!: BMW i Vision Dee एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सेडान कार है, जिसे फ्यूचर मोबिलिटी से जोड़ा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कार न सिर्फ रंग बदल सकती है, बल्कि यह आपसे बातें भी करती है। ई-पेपर सेगमेंट का इस्तेमाल कार के पहियों और ग्रिल पर भी किया गया है, जो “चेहरे के भाव” बनाने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मुताबिक प्रतिक्रिया करता है।

फीचर्स: कार में एडवांस हेड-अप डिस्प्ले (HUD) के कॉम्बीनेशन में बीएमडब्लू के मिक्स्ड रियलिटी स्लाइडर शामिल किए गए हैं, जो इंस्ट्रूमेंट पैनल पर shy-tech सेंसर का इस्तेमाल करता है। इसके जरिए कार चालक खुद तय कर सकते हैं कि वो एडवांस HUD पर कितना डिजिटल कंटेंट देखना चाहते हैं। सलेक्शन ऑप्शन में एनालॉग, ड्राइविंग डिटेल्स, कम्यूनिकेशन सिस्टम कंटेंट, ऑगमेंटेड रियलिटी प्रोजेक्शन, डिम की जाने वाली विंडो और वर्चुअल वर्ल्ड एंट्री शामिल है।

क्या है टेक्नोलॉजी – देखें वीडियो


बीएमडब्ल्यू ने CES शो के दौरान जब अपनी इस कार को पेश किया तो वहां मशहूर हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर भी मंच पर मौजूद थे। अर्नोल्ड श्वार्जनेगर को लेकर कंपनी ने एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है, जिसमें ये दिखाया गया है कि, आखिर यह इलेक्ट्रिक कार किस तरह काम करती है। इस फिल्म को आप नीचे वीडियो में भी देख सकते हैं। इस वीडियो में ये भी बताया गया है कि ये कार वर्चुअल हग भी करेगी।

बाजार में कब आएगी यह कार: आपने मन में यह सवाल आ रहा होगा कि, रंग बदलने वाली बीएमडब्ल्यू की इस कार का उत्पादन कब शुरू होगा। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, यह एक इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है। लेकिन इस कार ने दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है। ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियर स्टेला क्लार्क और उनकी टीम लगातार इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और इसे और बेहतर बनाने में लगी है।