Oppo A78 5G स्मार्टफोन इसी महीने होगा भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
323

नई दिल्ली। ओप्पो कंपनी इसी महीने भारत में Oppo A78 5G पेश करने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग हैंडसेट 14 जनवरी को भारत में अपना डेब्यू कर सकता है। एक हालिया रिपोर्ट ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन के साथ फोन की अपेक्षित कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

Oppo A78 5G को पिछले साल जून में थाईलैंड में लॉन्च हुए Oppo A77 5G का सक्सेसर कहा जा रहा है। Appuals की एक रिपोर्ट के अनुसार, Oppo A78 5G अपने इंडिया लॉन्च से सिर्फ एक हफ्ते दूर है। 14 जनवरी की लॉन्च डेट के अलावा, रिपोर्ट फोन के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन और प्राइसिंग के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है।

Oppo A78 के 5G फीचर्स
वेबसाइट पर कथित ओप्पो हैंडसेट की लीक तस्वीर से हिंट मिलता है कि डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। Oppo A78 5G में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 6.6 इंच की स्क्रीन होगी। तस्वीर यह भी बताती है कि ओप्पो A78 5G एक डुअल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट कर सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। कहा जा रहा है कि हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसके अलावा, यह 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चला सकता है।

Oppo A78 5G की संभावित कीमत
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Oppo A78 5G बेस वेरिएंट की कीमत 18,500 रुपये से 19,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, ओप्पो ने अभी तक हैंडसेट के लिए किसी भी डिटेल की पुष्टि नहीं की है, न ही कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च डेट या कीमत का खुलासा किया है।