नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी LeTV ने हूबहू आईफोन 14 प्रो जैसा दिखना वाला फोन लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, LeTV ने चुपके से चीनी बाजार में एक नए स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
कंपनी का ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है और इसका डिजाइन हूबहू Apple iPhone 14 Pro के समान दिखता है। बता दें कि भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1.30 लाख से 1.80 लाख रुपये तक है।
LeTV के नए फोन में क्या है खास: दरअसल, चीनी कंपनी LeTV ने अभी तक इस फोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन आधिकारिक तौर पर नए LeTV S1 Pro मॉडल की घोषणा कर दी है। हुड के तहत, अपकमिंग हैंडसेट हुबेन T7510 चिपसेट से लैस है, जो क्वालकॉम से स्नैपड्रैगन 7 सीरीज को टक्कर दे सकता है। यह चाइना मेड चिपसेट है, जो इस क्षेत्र में घरेलू ब्रांडों के लिए लोकप्रिय है।
iPhone जैसा डिजाइन: फिलहाल, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य महत्वपूर्ण डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन है। LeTV Y1 Pro+ के समान, जिसमें एक iPhone जैसा डिजाइन है, नए S1 Pro का डिजाइन iPhone 14 Pro सीरीज जैसा दिखता है। पीछे के तीन कैमरों का अरैंजमेंट भी महंगे आईफोन मॉडल के समान है, जबकि सामने की तरफ एक पिल शेप कटआउट भी है, जिसे ऐप्पल डायनेमिक आइलैंड कहता है।
फोन की कीमत: फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ब्रांड इस सेल्फी कैमरा कटआउट से समान फंक्शनैलिटी प्रदान करने का क्षमता रखता है या नहीं। LeTV S1 Pro को चीन में 1,000 युआन या लगभग 145 अमेरिकी डॉलर (लगभग 12 हजार रुपये) से कम कीमत पर जारी किया जाना तय है। इस समय फोन के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है, इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।