डॉलर में गिरावट से सोना छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, दिल्ली में 56 हजार पार

0
191

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में बुधवार को बढ़त दर्ज हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच यह उछाल आया। राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बुधवार को 378 रुपये चढ़कर 56,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,752 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। घरेलू हाजिर के साथ ही सोने के घरेलू वायदा भाव में भी बुधवार शाम तेजी देखी गई। MCX एक्सचेंज पर 3 फरवरी 2023 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार शाम 0.78 फीसदी या 434 रुपये की बढ़त के साथ 55,964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में भारी तेजी दर्ज की गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच सोना अपने छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर मंडरा रहा है। बाजार के निवेशकों को इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों पर आगे के रुख का संकेत मिलेगा।’

हालांकि, चांदी की घरेलू हाजिर कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली में चांदी के हाजिर भाव 147 रुपये की गिरावट के साथ 70,675 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। वहीं, वायदा बाजार में चांदी में बढ़त देखी गई। एमसीएक्स पर 3 मार्च 2023 की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार शाम 0.94 फीसदी या 658 रुपये की बढ़त के साथ 70,575 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोना वायदा में उछाल: बुधवार शाम सोने का वायदा और हाजिर भाव भारी बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर बुधवार शाम 1.16 फीसद या 21.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1867.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.11 फीसद या 20.36 डॉलर की बढ़त के साथ 1859.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी वायदा भी तेज: बुधवार को चांदी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.36 फीसद या 0.33 डॉलर की बढ़त के साथ 24.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 1.33 फीसद या 0.32 डॉलर की बढ़त के साथ 24.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।