स्ट्रीट वेंडर्स और पशुपालकों के लिए विशाल ऋण मेला 8 को, केंद्रीय वित्त मंत्री आएंगी

0
232

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के स्ट्रीट वेंडर्स, लघु उद्यमियों तथा पशुपालकों के लिए 8 जनवरी को दशहरा मैदान में विशाल ऋण वितरण मेला आयोजित किए ाएगा। कार्यक्रम में स्पीकर बिरला और देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऋण राशि जारी करेंगे।

स्पीकर ओम बिरला का प्रयास है कि सड़क किनारे सामने बेचने वाले रेहड़ी पटरी वालों, डेयरी बूथ संचालकों, चाय-नास्ते की दुकान चलाने वालों सहित सभी प्रकार के स्ट्रीट वेंडर्स को अपने काम के विस्तार करने का मौका मिले। इसके साथ ही निर्माण, प्रसंस्करण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत लघु उद्यमियों को भी आर्थिक संबल मुहैया करवाया जाए।

इसके लिए उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना तथा मुद्रा योजना के माध्यम से उन्हें बेहद सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिलवाने की पहल की। इसके लिए सामूहिक प्रयासों से स्ट्रीट वेंडर्स और लघु उद्यमियों के लिए ऋण के आवेदन फार्म भरवाएं। इसके बाद बैंक के शीर्ष प्रबंधन से बात कर उन ऋणों को स्वीकृति दिलवाई है।

इसके साथ पशु पालकों को भी पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1.60 लाख रूपए की ऋण उपलब्धता सुनिश्चित की गई। इस राशि से पशुपालक अपने पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए अपने कार्य को विस्तार दे पाएंगे।

अब इन ऋणों को वितरण 8 जनवरी को सुबह 11 बजे दशहरा मैदान स्थित विजयश्री मंच पर किया जाएगा। कार्यक्रम में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लाभान्वितों को ऋण राशि वितरित करेंगे।

सभी आवेदकों के ऋण करें स्वीकृत
कार्यक्रम को लेकर लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने बुधवार को स्थानीय बैंक अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बिरला ने अधिकारियों से कहा कि जो भी स्ट्रीट वेंडर, लघु उद्यमी और पशुपालक ऋण के लिए आवेदन करे, उसकी औपचारिकताएं पूरी करवाते हुए तुरन्त ऋण स्वीकृत किए जाएं। छोटी-मोटी कमी के कारण किसी भी आवेदक को ऋण से वंचित नहीं किया जाए। कार्यक्रम के दिन बैंक पूर्व में स्वीकृत किए गए ऋणोें से जुड़ी सफलता की कहानियों को भी सामने लाएं ताकि उससे अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। बैठक में लोक सभा के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ महाजन, डिप्टी सेक्रेट्री योगेश श्रीवास्तव तथा अनेक राष्ट्रीयकृत बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मौके पर भी रहेगी आवेदन की सुविधा
दशहरा मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान भी सभी बैंक अपने स्टॉल लगाएंगे। वहां भी आवेदकों के लिए ऋण के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि अन्य लोग भी उनका लाभ उठा सकें।