नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola)कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G73 5G और Moto G53 5G को लॉन्च करने वाला है। मोटो G53 5G को हाल में TDRA वेबसाइट पर देखा गया है। वेबसाइट के अनुसार फोन का मॉडल नंबर XT2335-2 है। इसी वेबसाइट पर अपकमिंग मोटो G73 5G को भी देखा गया है।
मोटो G73 5G को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इस सर्टिफिकेशन से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इस फोन की जल्द एंट्री होगी। मोटो G73 के बारे में अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है। मोटो G53 5G की बात करें तो FCC सर्टिफिकेशन और लीक्स में इसके कुछ खास फीचर्स का खुलासा हो गया है।
बैटरी: FCC लिस्टिंग के अनुसार मोटो का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी मोटो G53 5G के ग्लोबल वेरिएंट में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर दे सकती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिकत फोन के फ्रंट में दिया जाने वाला कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन प्री-लोडेड ऐंड्रॉयड 13 के साथ आ सकता है।