Redmi Note 12 स्मार्टफोन सीरीज भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होगी, जानें फीचर्स

0
267

नई दिल्ली। Redmi Note 12 Series: रेडमी कंपनी भारत में अपनी नई Redmi Note 12 स्मार्टफोन सीरीज 5 जनवरी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus शामिल हैं।

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया कि नोट 12 सीरीज को जनवरी में लॉन्च होगी। इसके अलावा कई लीक में इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस को भी सामने लाया गया है।

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीट हैंडल पर बताया कि नोट सीरीज को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन 5G रेडी होंगे। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि सीरीज के 12 Pro+ मॉडल में 200MP का मेन कैमरा दिया जाएगा।

जिसके बाद Note 12 Pro Plus स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला भारत का दूसरा फोन होगा। इससे पहले मोटोरोला ने Edge 30 अल्ट्रा में 200-मेगापिक्सेल पेश किया था।

संभावित स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 12 Pro+ में आपको 6.67-इंच फुल-एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें 8 GB रैम दिया जाएगा।

ट्रिपल कैमरा सेटअप: इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 200-मेगापिक्सल का सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा।

बैटरी: सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।