नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच कच्चा पामतेल और पामोलीन का आयात खुला होने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में मामूली सुधार आया। कम आपूर्ति के कारण थोक और खुदरा बाजार में सोयाबीन और सूरजमुखी तेल आयात भाव के मुकाबले कहीं ऊंचे दाम पर बिक रहे हैं।
हल्के (सॉफ्ट) तेल की कमी की वजह से सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया। सूरजमुखी तेल का भाव लगभग 25 प्रतिशत ऊंचे में मिल रहा है जबकि सोयाबीन तेल लगभग 10 प्रतिशत ऊंचा बिक रहा है। जबकि विदेशी बाजारों में सूरजमुखी तेल, सोयाबीन तेल से 35 डॉलर प्रति टन नीचे हो गया है। कम तेल आपूर्ति के कारण सोयाबीन तेल भी लगभग 10 प्रतिशत महंगा बिक रहा है। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,325-7,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,585-6,645 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,100 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,445-2,705 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,900 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,255-2,385 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,315-2,440 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,880 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,650-5,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,460-5,510 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।