Lamborghini Urus Performante कार भारत में कल होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
191

नई दिल्ली। Lamborghini Urus : लेम्बोर्गिनी कंपनी अपनी नई कार Urus Performante 24 नवंबर यानी गुरुवार को भारत में लॉन्च करेगी । यह एक मिड-लिफ्ट फेसलिफ्ट लग्जरी कार है, जिसे इसी साल अगस्त में पेश किया गया था। वहीं, इसमें ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन देखने को मिलेगा।

लेम्बोर्गिनी भारतीय बाजार में अपने कई शानदार कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ब्रांड ने हाल ही में नई Huracan Tecnica कार को 4.04 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था और अब एक और नई कार के साथ तैयार है। तो चलिए लेम्बोर्गिनी के इस अपकमिंग कार के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंजन: Urus Performante के इंजन की बात करें तो इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जिससे यह ज्यादा पावरफुल मॉडल के रूप में आ रही है। इस इंजन के साथ नई उरुस 650cc से लेकर 666cc तक पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। वहीं, बढ़ी हुई पावर के साथ, सुपर कार 0 से 100kph की रफ्तार मात्र 3.3 सेकेंड में हासिल कर सकती है। कार की अधिकतम स्पीड 306kph होगी।

फीचर्स: फीचर्स के रूप में कार को कार्बन फाइबर हुड के साथ डार्क इंटीरियर भी मिलता है। ग्राहक चाहे तो इसे अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकते है।

डिजाइन: ड्राइविंग मोड को अपडेट किया गया है, और इसे एक नया रैली मोड मिलता है- Strada, Sport और Corsa मोड मिलता है। डिजाइन के लिए फ्रंट बम्पर, 22-इंच के अलॉय व्हील, एक नया रियर बम्पर, नया स्पॉइलर और कार्बन-फाइबर व्हील आर्चर को शामिल किया गया है।