यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 फरवरी से कर पाएंगे आवेदन

0
267

नई दिल्ली। UPSC CSE 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सोमवार को सिविल सर्विस परीक्षा की जरूरी तारीखों का ऐलान कर दिया है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल (UPSC CSE 2023) चेक कर लें।

यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस एग्जाम की प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (UPSC CSE 2023 Registration) कर पाएंगे।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • यूपीएससी सीएसई के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
  • दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023′ पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • उसके बाद एप्लीकेशन के भाग-I और भाग-II को भरें।
  • एप्लीकेशन के भाग 1 और 2 को भरने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें।

महत्वपूर्ण तारीख याद रखिए

  • प्रीलिम्‍स रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 01 फरवरी 2023
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 21 फरवरी 2023
  • प्रीलिम्‍स एग्‍जाम डेट – 28 मई 2023

इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें परीक्षा शेड्यूल
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। जो भी उम्मीदवार फाइनल लिस्ट में अपना नाम शामिल करना चाहते हैं उन्हें तीन चरणों यानी प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के प्रोसेस से होकर गुजरना होगा।