समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीकरण कल से, 1 नवंबर से शुरू होगी खरीद

0
185

कोटा। राज फेड की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 अक्टूबर यानी गुरुवार से शुरू होगा। सोयाबीन उड़द और मूंग की सरकारी खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी। जिसमें 879 खरीद केंद्रों पर इन की सरकारी खरीद की जाएगी। वही 18 नवंबर से मूंगफली की एमएसपी पर खरीद होगी।

राज फेड की ओर से मूंगफली के 267, उड़द के 166 और मूंग के 363 खरीद केंद्र खोले गए हैं। किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ई मित्र और खरीद केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक करवा सकते हैं। प्रदेश में मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर 302745 मीट्रिक टन, उड़द 62508 मीट्रिक टन, मूंगफली 465565 मीट्रिक टन, सोयाबीन 361790 मेट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है। मूंग का समर्थन मूल्य 7755, उड़द 6600 मूंगफली 5850 और सोयाबीन 4300 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।

एमएसपी रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड नंबर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक की पासबुक रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। किसान एक जन आधार कार्ड में अंकित नाम में से जिसके नाम गिरदावरी होगी उसके नाम से एक पंजीयन करवा सकेगा। साथ ही दूसरी तहसील का पंजीकरण मान्य नहीं होगा।