पुणे को पहचान दिलाने में राजस्थानियों को अप्रतिम योगदानः स्पीकर बिरला

0
152

पुणे/नई दिल्ली। पुणे की आज देश ही नहीं विश्व में विशिष्ट पहचान है। आईटी के साथ यह उद्योग और व्यापार जगत का भी प्रमुख केंद्र है। पुणे को इस मुकाम तक पहुंचाने में प्रवासी राजस्थानियों का भी अहम योगदान है। राजस्थानी समुदाय जड़ों से जुड़े रहते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात बुधवार को राजस्थानी समुदाय की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कही।

दौलतराम मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर बिरला ने कहा कि आज देश भर के लोग पुणे में आते हैं। सुनहरे भविष्य की तलाश में राजस्थान से भी अनेक लोग यहाँ आए। इन राजस्थानियों ने व्यापार, सर्विस सेक्टर, इंडस्ट्री सहित अन्य क्षेत्रों में खूब नाम कमाया हे। बहुत से स्टूडेंट्स भी राजस्थान से यहाँ आकर अध्ययन कर रहे हैं।

उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों का आव्हान किया कि राष्ट्र निर्माण की इस यात्रा में ऐसे सार्थक प्रयास करें कि विकास और समृद्धि का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे। राष्ट्र की प्रगति तभी होगी जब हमारा एक-एक नागरिक समृद्ध होगा।