मौद्रिक नीति में बदलाव से पहले सेंसेक्स 608 अंक गिरा, निफ्टी 16000 के नीचे

0
217

मुंबई। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से पहले शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में बिकवाली फिर से तेज हो गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 608.8 अंक गिरकर 56,498.72 पर और निफ्टी 182 अंक गिरकर 16,825.40 पर आ गया।

आपको बता दें कि RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू हो रही है। महंगाई के लगातार ऊंचे स्तर पर बने रहने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय बैंक एक बार फिर से दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

कैसा है बाजार का हाल: शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। यूएस वायदा बाजार से भी स्टॉक को कोई समर्थन मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। शुरुआती कारोबार में ऑटो सेक्टर और फाइनेंशियल शेयर बुरी तरह टूट गए हैं। आईटी शेयरों में गिरावट हो रही है। लेटेस्ट ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि बाजार आज भी लाल निशान में ही रहेंगे।

टॉप गेनर्स और लूजर्स: आज शुरुआती कारोबार में लगभग 567 शेयरों में तेजी आई है, 1072 शेयरों में गिरावट आई है और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में जबरदस्त गिरावट हुई, जबकि निफ्टी में पावरग्रिड, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स के साथ सिप्ला और आयशर मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े हैं। एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों को आज नुकसान हुआ है।