Tata Punch Camo एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
227

नई दिल्ली। Tata Punch Camo Edition: कंपनी ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच के कैमो वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। टाटा पंच के कैमो एडिशन को इसके काजीरंगा एडिशन और स्टैंडर्ड मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा। इस एसयूवी को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। टाटा का कैमो एडिशन पंच के साथ भारत में वापसी किया है। इसके मूल रूप से 2020 में टाटा हैरियर के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिले है।

कीमत: टाटा कैमो वेरिएंट 6.85 लाख रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। ये कार MT और AMT दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

फीचर्स :इसमें 6 स्पीकर, 16-इंच चारकोल डायमंड-कट अलॉय व्हील और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 ”हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही LED DRLs और टेल लैंप, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट फॉग लैंप भी इसमें शामिल है। इसका कलर ग्रीन कलर का है।

इंजन: टाटा पंच कैमो एडिशन 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल मोटर के साथ ही आई है। यह 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, रूफ रेल, 90-डिग्री डोर ओपनिंग, पुडल लैंप और एलईडी टेल लैंप भी शामिल है।

इंटीरियर: कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हरमन द्वारा फ्लोटिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले , टेम्परेचर कंट्रोल , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी के हिसाब से इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक स्वे कंट्रोल,फॉलो-मी-होम हेडलैंप, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर है। इसके साथ इसमें पैनिक नोटिफिकेशन, इंट्रूज़न अलर्ट, इमरजेंसी एसएमएस, रिमोट कमांड, लाइव व्हीकल डायग्नोसिस, ओटीए अपडेट और लोकेशन-बेस्ड सर्विस जैसी सुविधाएं दी गई है।