नई दिल्ली। Audi A4 New Colors Features: ऑडी कंपनी ने अपनी लग्जरी सेडान ऑडी ए4 (Audi A4) को नए कलर ऑप्शंस और नए फीचर्स के साथ भारत में पेश कर दिया है। फेस्टिवल सीजन में नई ऑडी कार खरीदने वालों के लिए बेहतर मौका है।
कलर ऑप्शंस : ऑडी ए4 अब रंगों टैंगो रेड और मैनहट्टन ग्रे कलर में भी आ गई है। इसके साथ ही ऑडी ए4 के टेक्नॉलजी वेरिएंट में दो नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें 3डी साउंड के साथ बी एंडओ प्रीमियम साउंड सिस्टम और फ्लैट बॉटम स्टीरियंग व्हील शामिल हैं।
कीमत : नए कलर ऑप्शन के साथ ऑडी ए4 प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 43.12 लाख रुपये, ऑडी ए4 प्रीमियम प्लस वेरिएंट की कीमत 47.27 लाख रुपये और ऑडी ए4 टेक्नॉलजी वेरिएंट की कीमत 50.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
रोमांचक ड्राइविंग का मजा:ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने इस मौके पर कहा है कि ऑडी ए4 हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। हम आज इसमें फीचर अपडेट्स के साथ ही दो नए आकर्षक रंगों को पेश कर बेहद खुश हैं। ऑडी ए4 एक मल्टी-डायमेंशनल कार है, जिसे लोग डेली सुविधाजनक ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप मौज-मस्ती के मूड में हों तो इससे रोमांचक ड्राइविंग भी की जा सकती है। 19 नए स्पीकर्स, 755 वॉट के बीएंडओ 3 डी साउंड सिस्टम और फ्लैट-बॉटम स्टीरियिंग व्हील के साथ कस्टमर निश्चित रूप से ऑडी ए4 का और ज्यादा मजा ले सकते हैं।
लुक और फीचर्स: ऑडी ए4 लग्जरी सेडान कार है, जिसमें बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन के साथ ही चौड़ी और सपाट सिंगल फ्रेम ग्रिल, दोनों साइड में जबरदस्त कट्स, ग्लास सनरूफ, 3डी साउंड के साथ बी एंड प्रीमियम साउंड सिस्टम है, जिसमें 19 स्पीकर के साथ सेंटर स्पीकर और सबवूफर, 3 स्पोक, फ्लैट-बॉटम्ड स्पोर्ट्स कंटूर लेदर-रैप्ड मल्टी-फंक्शन प्लस स्टीयरिंग व्हील, बड़ा सा एमएमआई टच डिस्प्ले, माहौल के अनुसार लाइटिंग पैकेज, कीलेस एंट्री, ऑडी फोन बॉक्स के साथ वायरलेस चार्जिंग, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पार्क असिस्ट, मेमोरी फीचर के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
इंजन: इस कार में 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन है, जो कि 190 एचपी की पावर 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार केवल 7.3 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 241 किमी प्रति घंटा है।