2022 Volvo XC40 Facelift भारत में लॉन्च, जानें कीमत एवं खासियत

0
124

नई दिल्ली। वोल्वो कार इंडिया ने पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड कारों की अपनी सबसे नई रेंज Volvo XC40 को भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च किए गए अन्य 2023 मॉडलों में लक्ज़री सेडान S90, वोल्वो की सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज की लक्ज़री SUV XC60 और कंपनी की प्रमुख लक्ज़री SUV, XC90 शामिल हैं।

XC40 की एक्स-शोरूम कीमत :नई पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वोल्वो XC40 की एक्स-शोरूम कीमत 45,90,000 रुपये है। आगामी त्योहारी सीजन के लिए कंपनी सीमित अवधि के लिए इसे 43,20,000 रुपये पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है।

इंजन : इसमें 1969-सीसी इंजन द्वारा संचालित 48-वोल्ट बैटरी दी गई है। XC40 में एक टूरिंग चेसिस है जो ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर एक आसान सवारी सुनिश्चित करता है। XC40 माइल्ड हाइब्रिड में एक अतिरिक्त सुरक्षा विशेषता क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (BLIS) दिया गया है।

XC90 की एक्स-शोरूम कीमत :नई पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड XC90 की एक्स-शोरूम कीमत 94,90,000 रुपये है।

फीचर्स :नई XC90 में अब Google सेवाओं के साथ सहज, अगली पीढ़ी का एंड्रॉइड आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ग्राहकों को पर्सनॅलिसैशन और कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा देता है।

S90 की एक्स-शोरूम कीमत: नई पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वोल्वो S90 की एक्स-शोरूम कीमत 66,90,000 रुपये है। वहीं, नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वोल्वो XC60 की एक्स-शोरूम कीमत 65,90,000 रुपये है।

ऑफ़र : कंपनी ने यह भी घोषणा की कि 2023 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल कारों के ग्राहक केवल 75,000 रुपये देकर 3 साल के वोल्वो सर्विस पैकेज का विकल्प चुन सकते हैं। यह ऑफ़र जिसमें नियमित रखरखाव और 3 वर्षों में टूट-फूट की लागत शामिल है, केवल सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है।