बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 300 अंक उछल कर 59,141 पर बंद

0
134

मुंबई। बैंकिंग शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट सोमवार को थम गयी और बीएसई सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर बंद हुआ। तीस अंकों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती झटकों से उबरते हुए 300.44 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 59,141.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 436.76 अंक तक चढ़ गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 91.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,622.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाजार भी दोपहर में गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को नुकसान में बंद हुए।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने इस दौरान 3,260.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।