UGC NET 2022 के फेज 2 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0
242

नई दिल्ली। UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यूजीसी नेट के फेज 2 एग्जाम का एडमिट कार्ड (UGC NET 2022) जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना हॉल टिकट (UGC NET 2022 Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा के लिए जारी किया गया है। फेज 2 की परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर पर 20 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. दूसरे चरण में वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।
  4. सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  5. अब इसे चेक कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए हार्ड कॉपी भी रख लें।

Direct Link UGC NET 2022 Admit Card

परीक्षा सेंटर पर ध्यान में रखें ये बातें..
1- उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1.5 घंटे पहले यूजीसी नेट परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा
2 – उम्मीदवार परीक्षा में अपना हॉल टिकट ले जाना न भूलें अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
3 – सीएसआईआर नेट एडमिट कार्ड के साथ, कृपया जांच के उद्देश्य से एक वैलिड फोटो पहचान पत्र भी साथ रखें।
4- सभी को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और सभी की सुरक्षा के लिए COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें।
5 – उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि नेट परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अनुमति नहीं है।