दिल्ली बाजार/ त्योहारी मांग बढ़ने से तेल-तिलहन की कीमतों में सुधार

0
214

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और त्योहारी मांग के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में डेढ़ प्रतिशत की तेजी थी। वहीं मलेशिया एक्सचेंज में भी ढाई प्रतिशत की तेजी रही। विदेशी बाजारों में इस तेजी और त्योहारी मांग बढ़ने के साथ-साथ कम भाव पर किसानों द्वारा बिकवाली नहीं करने से तेल-तिलहन कीमतें सुधार दर्शाती बंद हुईं।

इस महीने की आखिरी में नवरात्रि पर्व को देखते हुए मूंगफली तेल की छुटपुट मांग बढ़ी है जिससे मूंगफली तेल की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया। वहीं सरसों तेल की भी हल्की मांग बढ़ने से इसके भाव भी सुधार के साथ बंद हुए। सूत्रों ने कहा कि सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने की ओर भी ध्यान देना होगा। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,705-6,755 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली -7,120-7185 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,500 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,720 – 2,910 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,140-2,230 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,170-2,285 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,250-5,350 रुपये प्रति क्विंटल। 5250-5350 सोयाबीन लूज 5,200- 5,300 रुपये प्रति क्विंटल। 50 रुपये तेज मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।