JEE-Advanced Result: एलन के टॉप-30 में 10 क्लासरूम स्टूडेंट

0
262

टॉप-100 में एलन के 34 स्टूडेंट्स, कुल 5571 स्टूडेंट्स क्वालीफाई

कोटा। जेईई-एडवांस्ड रिजल्ट्स (JEE-Advanced Result) में टॉप-100 में हर तीसरा स्टूडेंट एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) से रहा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन से टॉप-100 में 34 स्टूडेंट्स का चयन हुआ, जिसमें 29 क्लासरूम तथा 5 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।

इसी तरह टॉप-200 में 66, टॉप-500 में 160 तथा टॉप-1000 में 309 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। एलन के कुल 5571 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया है। इसमें 3910 क्लासरूम तथा 1661 दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थी हैं।

एलन के क्लासरूम स्टूडेंट माहित राजेश गढ़ीवाला ने 360 में से 285 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-09 हासिल की है। इसके साथ ही दिव्यांशु मालू ने आल इंडिया रैंक-11 हासिल की है। एलन के 10 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है।

इसमें माहित और दिव्यांशु के साथ विशाल बायसानी ने आल इंडिया रैंक-13, अभिजीत आनन्द ने 15, सक्षम राठी ने 18, नव्य ने 20, काव्य गुप्ता ने 25, तेजस शर्मा ने 27, आदित्य अभिषेक अग्रवाल ने 28 और गीत सिंघी ने आल इंडिया रैंक-30 प्राप्त की है। छात्र अभिजित आनंद गुवाहाटी जोन टॉपर है।

एलन के कनिष्क शर्मा ने एआईआर-58 प्राप्त कर आईआईटी कानपुर जोन टॉप किया है। एलन के रिलायबल डिवीजन के स्टूडेंट मयंक मोटवानी (Mayank Motwani) ने आल इंडिया रैंक-5 प्राप्त कर दिल्ली जोन टॉप किया है।