सेंसेक्स 168 अंक लुढ़क कर 59,029 पर बंद, निफ्टी 17700 से नीचे

0
246

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी गिरावट के साथ बंद हुए। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर रुझानों के बाद बाजार की शुरुआत भी नीचे लुढ़क कर हुई थी।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 59,029 अंकों पर तो निफ्टी 31 अंक फिसलकर 17,624 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय बाजार के प्रदर्शन पर महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता और ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी का दबाव दिखा।

बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी जिससे बाजार कमजोर हुआ। वहीं दूसरी ओर फार्मा, आईटी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

बुधवार के कारोबारी सेशन में टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, मारूति और भारती एयरटेल के शेयर टॉप लूजर रहे जबकि श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, ग्रासिम और ब्रिटानिया के शेयर टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे।