Keeway Benda V302 C बाइक भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपये

0
504

नई दिल्ली। Keeway कंपनी ने मंगलवार को Benda V302 C बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का मुख्य आकर्षण इसकी कीमत है, जिसकी शुरूआती कीमत 3.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

यह मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमतों का खुलासा किया जा रहा है। कंपनी का लक्ष्य क्रूजर बाइक की तलाश करने वाले ग्राहकों को अट्रैक्ट करना है। यह मोटरसाइकिल देखने में इतना शानदार है कि आपको देखते ही इससे प्यार हो जाएगा।

Keeway Benda V302 C डिजाइन और फीचर्स सिक्सटीज और विएस्टे 300 जैसे स्कूटरों के साथ कीवे अपने पोर्टफोलियो का और विस्तार कर रहा है। इस मोटरसाइकिल को युवा खरीददारों के हिसाब से बनाया गया है। लंबे सफर के समय भी ये मोटरसाइकिल आपके सच्चे हमसफर की तरह साथ निभाते हुए नजर आ सकती है।

कलर वेरियंट के अनुसार कीमतें

  1. ग्लॉसी ग्रे- 3.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली
  2. ग्लॉसी ब्लैक- 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली
  3. ग्लॉसी रेड – 4.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली

इंजन: Keeway Benda V302 C में लिक्विड-कूल्ड 298cc V-twin इंजन मिलता है, जिसमें 4V सिलेंडर लगा हुआ है। इसके अलावा इन दोनों सिलेंडरों के के लिए SOHC भी दिया गया है, यह क्रूजर बाइक 8,500 आरपीएम पर लगभग 30 बीएचपी की पॉवर 6,500 आरपीएम पर 26.5 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और पहियों को बेल्ट ड्राइव के माध्यम से चलाया जाता है।

कलर ऑप्शन: यह इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक इंडियन मार्केट में तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें ग्रे, ब्लैक,और रेड कलर शामिल हैं।