नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। कंपनी ने साल दर साल के आधार पर कंसोलिडेटिड नेट प्रोफिट में 12.79 फीसद की बढ़त दर्ज की है।
30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटिड नेट प्रोफिट 8,097 करोड़ रुपये के स्तर पर रहा है। बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी का नेट प्रोफिट 7179 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी की टेलिकॉन यूनिट रिलायंस जियो ने दूसरी तिमाही में 271 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है।
कंपनी की साल दर साल के आधार पर कुल आय 15.89 फीसद बढ़कर 97402 करोड़ रुपये रहा है। जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 84,044 करोड़ रुपये रहा था। आरआईएल का एबिटा मार्जिन दूसरी तिमाही 17.7 फीसद बढ़ा है, जो कि बीते 10 वर्षों का उच्चतम स्तर है।
तिमाही नतीजों पर क्या कहा मुकेश अंबानी ने-
आरआईएल के तिमाही नतीजों पर चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “हमारी कंपनी ने इस तिमाही में भी मजबूत प्रदर्शन किया है। मुझे यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि रिलायंस जियो के कमर्शियल ऑपरेशन की यह पहली तिमाही थी जिसमें कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है। ”
कैसा रहा बीएसई पर आरआईएल का प्रदर्शन-
शुक्रवार को आरआईएल बीएसई पर 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 876.70 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। शेयर ने दिन का उच्चतम 891 का स्तर और निम्न 874 का स्तर छुआ है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 891 का स्तर और निम्नतम 466 का स्तर रहा है।