OnePlus 10T 5G फोन पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट, मिलेगी फ़ास्ट चार्जिंग

0
229

नई दिल्ली। OnePlus 10T 5G (16GB+256GB) पर कंपनी 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन को एक्सचेंज में लेने पर आपको 3 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इन दोनों डिस्काउंट के साथ यह फोन आपको 6 हजार रुपये सस्ते में मिल जाएगा। वनप्लस 10T 5G पर 14,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इन ऑफर्स के साथ वनप्लस के इस फोन को आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी ऑफर कर रही है। वनप्लस का यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 150W की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी : इस फोन में आपको ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।