अंजलि अरोड़ा का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल, जमकर हो रही ट्रोल

0
204

नई दिल्लीl Anjali Arora Brutally Trolled: अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें ‘तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है’ गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाते हुए देखा जा सकता हैl वीडियो में उन्होंने क्रॉप टॉप और फटी हुई जींस पहन रखी हैl इसके अलावा वह स्नीकर शूज पहने नजर आ रही हैंl वीडियो में वह व्हाइट कलर के शूज पहनकर वॉक करती हुई नजर आ रही हैंl

अंजलि अरोड़ा का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इस वीडियो के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया हैl एक ने लिखा है, ‘कच्चा बदाम एमएमएसl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘मालूम है कच्चा बदामl’ वहीं कई लोगों ने उनके वीडियो की सराहना भी की है और दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl

गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई थी कि अंजलि अरोड़ा का एमएमएस लीक हो गया हैl हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया था और उन्होंने सफाई भी दी थीl इसके बावजूद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैl अंजलि अरोड़ा की सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl उनके इंस्टाग्राम पर कुल 1 करोड़ 17 लाख फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl अंजलि अरोड़ा का हाल ही में सैयां नाम का म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ थाl

लॉकअप सीजन वन में भाग लिया था: अंजलि अरोड़ा टीवी एक्ट्रेस हैl उन्होंने हाल ही में लॉकअप सीजन वन में भाग लिया थाl इसमें उनके अलावा और भी कई कलाकार थेl वहीं इस शो को कंगना रनोट ने होस्ट किया थाl अंजली अरोड़ा अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती हैl इसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैl