मुकेश अंबानी से गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर डेढ़ गुना हुई

0
293

नई दिल्ली। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब बहुत आगे निकल गए हैं। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की तुलना में गौतम अडानी की नेटवर्थ डेढ़ गुना हो चुकी है।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 137 अरब डॉलर पहुंच चुकी है जबकि अंबानी की नेटवर्थ 92.7 अरब डॉलर रह गई है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी चौथे और अंबानी 11वें नंबर पर हैं। इस साल अडानी की नेटवर्थ में 60.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जबकि अंबानी की नेटवर्थ 2.75 अरब डॉलर बढ़ी है। दुनिया के टॉप 10 रईसों में अडानी को छोड़कर इस साल सबकी नेटवर्थ में गिरावट आई है।

शेयर बाजार गुरुवार को करीब-करीब सपाट बंद हुआ जबकि शुक्रवार को इसमें गिरावट आई। इसके बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) की अधिकांश कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। अडानी ग्रुप का शेयर 2.88 फीसदी तेजी के साथ 410.90 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अडानी पावर के शेयरों में अब तक 318 फीसदी तेजी आ चुका है।

अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में शुक्रवार को 1.17 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 5.10 फीसदी और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 4.61 फीसदी तेजी रही। इससे शुक्रवार को अडानी की नेटवर्थ में 1.85 अरब डॉलर यानी 14,786 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट: इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को आई गिरावट से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट आई। रिलायंस का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 2613.60 रुपये पर बंद हुआ। इससे अंबानी की नेटवर्थ में 1.81 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 92.7 अरब डॉलर रह गई है। अंबानी कभी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस थे लेकिन अब अडानी ने उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया है। दोनों की नेटवर्थ में 44.3 अरब डॉलर का फासला हो गया है।

एलन मस्क टॉप पर: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 260 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 162 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट (146 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (122 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं।