रीट आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

0
236

अजमेर। REET Answer Key 2022: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 की आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी आरबीएसई रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे आंसर-की का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

बोर्ड ने रीट की लेवल-1 (पहली शिफ्ट) और लेवल-2 (दूसरी, तीसरी और चौथी शिफ्ट) के प्रश्नों की आंसर-की अपलोड की है। अगर आंसर-की में दिए गए किसी प्रश्न के उत्तर पर कोई आपत्ति है तो अभ्यर्थी ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति के लिए 300 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा।

आपत्ति स्टैंडर्ड व ऑथेंटिक पुस्तक के प्रमाण के साथ 25 अगस्त रात 12 बजे तक दर्ज कराई जाए। आपत्ति केवल ऑनलाइन मोड से स्वीकार की जाएगी। ऑफलाइन व बिना प्रमाण के आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। रीट आंसर-की का इंतजार साढ़े 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को था।

आंसर-की डायरेक्ट लिंक

REET Level 1 Shift – I Answer Key Download

REET Level 2 Shift – II Answer Key Download Direct Link

REET Level 2 Shift – III Answer Key Download Direct Link

REET Level 2 Shift – IV Answer Key Download Direct Link

बोर्ड द्वारा रीट 2022 का आयोजन इस बार 23 और 24 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में लेवल-1 का पेपर हुआ था। इसके बाद की तीनों शिफ्ट में लेवल-2 का पेपर हुआ था। रीट लेवल-1 की परीक्षा में कुल 4,01,320 पंजीकृत थे।

रीट लेवल सेकंड में 12,92,380 में से 11,52,802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 1.39 लाख अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 89.20 प्रतिशत उपस्थित दर्ज की गई। परीक्षा उपस्थिति में बांसवाड़ा पहले नंबर पर और भरतपुर सबसे आखिरी नंबर पर रहा। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा हुई।

रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। रीट पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण अध्यापक (लेवल-1 व लेवल-2) पद पर चयन के लिए अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी। अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा जनवरी 2023 में होगी।