iQOO Z6 Lite स्मार्टफोन सितंबर में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

0
154

नई दिल्ली। iQOO कम्पनी iQOO Z6 Lite स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार iQOO Z6 Lite काफी हद तक वीवो T1x से मिलता-जुलता होगा जिसे जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। बता दें कि iQOO Z6 Lite को सितंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस: iQOO Z6 Lite वीवो T1x स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसलिए इसके ज्यादातर फीचर्स Vivo T1x के समान ही होंगे। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 4G प्रोसेसर था, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रंट कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। iQOO Z6 Lite भी इसी तरह की फीचर्स के साथ आ सकता है।

कीमत और कलर ऑप्शन: iQOO Z6 लाइट की कीमत Vivo T1x की तुलना में लगभग 500 रुपये से 700 रुपये कम हो सकती है। बता दें कि Vivo T1x की कीमत भारत में 11,999 रुपये से 14,999 रुपये के बीच है। इस फोन को Vivo T1x की तुलना में नए रंगों के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। यानी कि इस फोन को आप Vivo T1x के ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू रंग ऑप्शन में नहीं देख पाएंगे।