एलन के 17,520 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई

0
230

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी जेईई-मेन (JEE Main) परिणामों में एलन (Allen) के बेहतर परिणाम रहे हैं। टॉप-100 में एलन के 34 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई, इसमें 28 क्लासरूम कोचिंग से तथा 6 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं। एलन से 17,520 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए क्वालिफाइड रहे। इसमें 12,043 क्लासरूम से तथा 5,477 स्टूडेंट्स दूरस्थ शिक्षा से जुड़े हैं।

एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 100 पर्सेन्टाइल में 7 स्टूडेंट्स रहे। फिजिक्स में 129 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, कैमेस्ट्री व मैथ्स में 31-31 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। टॉप-50 में एलन के 21, टॉप-100 में 34, टॉप 500 में 174 तथा टॉप-1000 में 333 स्टूडेंट्स शामिल रहे।

माहेश्वरी ने बताया कि 13 स्टेट टॉपर्स एलन से हैं। इसमें स्नेहा पारीक ने आसाम, श्रणिक मोहन ने महाराष्ट्र, अरूदीप कुमार ने बिहार, नव्य व कृष्णा शर्मा ने राजस्थान, कनिष्क शर्मा ने उत्तर प्रदेश, कुशाग्र श्रीवास्तव ने झारखंड, माहित गढ़ीवाला ने गुजरात, सार्थ सिंगला ने चंडीगढ़, अभिनव राजेश श्रीपद ने छत्तीसगढ़, दिव्यांश मालू ने ओडिशा, एसपी सिद्धार्थ ने पुड्डूचेरी, रियान गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश में टॉप किया।

संस्थान की छात्रा स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन जून में परफेक्ट स्कोर 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए। स्नेहा ने आल इंडिया रैंक-2 प्राप्त की है। स्नेहा पिछले दो वर्षों से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) की क्लासरूम स्टूडेंट है। स्नेहा आल इंडिया गर्ल टॉपर भी रही है। एनटीए ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल वाले 24 स्टूडेंट्स की सूची जारी की, जिसमें 7 एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं।