थोक महंगाई दर जून में मामूली घटकर 15.18 प्रतिशत पर आई

0
267

नयी दिल्ली। WPI Inflation in India: विनिर्मित सामान एवं ईंधन उत्पादों की कीमतों के कमी के कारण जून, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति घटकर 15.18 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी बनी हुई है। सरकारी आंकड़ों से बृहस्पतिवार को यह जानकारी मिली है। पिछले महीने थोक मुद्रास्फीति 15.88 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर थी। जून, 2021 में यह 12.07 प्रतिशत थी।

थोक मुद्रास्फीति बढ़ने का तीन महीने से जारी चलन जून में बंद तो हुआ लेकिन थोक मुद्रास्फीति अप्रैल, 2021 से लगातार 15वें माह 10 प्रतिशत से ऊंची बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, जून, 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 14.39 प्रतिशत रही। मई में यह 12.34 प्रतिशत थी।

इसी तरह समीक्षाधीन महीने में सब्जियों की मूल्यवृद्धि 56.75 प्रतिशत पर पहुंच गई। आलू के दाम माह के दौरान 39.38 प्रतिशत और फलों के 20.33 प्रतिशत बढ़े। ईंधन और ऊर्जा खंड में मुद्रास्फीति 40.38 प्रतिशत, विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति 9.19 फीसदी और कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस में मुद्रास्फीति 77.29 फीसदी रही।