बिकवाली के प्रेशर में सेंसेक्स 372 अंक गिर कर 53514 पर बंद, निफ़्टी 16 हजार के नीचे

0
151

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को बंद होते-होते लाल निशान पर आ गया। कारोबार के अंत में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स में 372.46 अंक की गिरावट के साथ 53,514.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 91.65 अंक टूट कर 15,966.65 पर आ गया।

बुधवार को जहां ऊर्जा, मेटल और कनसाई नेरोलेक जैसे शेयरों में 3% प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला वहीं अदाणी पावर के शेयरों में भी 2% की बढ़त दिखी। वहीं एचसीएल टेक के शेयरों में 2.3% प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स के प्राइवेट बैंक में सबसे ज्यादा 1.05% की गिरावट रही। वहीं फार्मा सेक्टर में 1.38% की बढ़त रही।

इस तरह, हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार बंद होने के पहले बिकवाली के साथ बाजार कमजोर हुआ, हालांकि ओपनिंग के समय बाजार ने लगातार दो दिन की गिरावट पर ब्रेक लगाकर हरे निशान में कारोबार शुरू किया था पर आखिरी कुछ घंटों में बाजार का मूड बदलने लगा और वह लाल निशान में बंद हुआ।