नई दिल्ली। NEET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने आज देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट यूजी 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नीट परीक्षार्थी इन्हें neet nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। 17 जुलाई 2022 को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2022) के एडमिट का इंतजार करीब 18 लाख स्टूडेंट्स को था।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने प्रवेश पत्र neet.nta.nic.in पर अपलोड कर दिया गया। स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके कार्ड डाउनलोड करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
इन निर्देशों का पालन करें
- इन डॉक्यूमेंट्स लाना होगा साथ
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (आवेदन पत्र के समान)
- कोई एक वैलिड आईडी प्रमाणपत्र जैसे- पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड सहित अन्य सरकारी दस्तावेज
- पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- NEET के एडमिट कार्ड का प्रोफार्मा, जिस पर पोस्टकार्ड साइज फोटो चिपका हो
- परीक्षा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखना होगा।
- परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
NEET 2022 परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट तक कर दी गई है। नीट 2022 अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के अनुसार, 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 180 का उत्तर देना होगा। NTA ने हाल ही में नीट-यूजी 2022 के लिए अलॉटमेंट एग्जाम सिटी के लिए अग्रिम सूचना जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि नीट यूजी 2022 आवेदन पत्र में उनके द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर उम्मीदवारों को सिटी अलॉटमेंट किया गया है। नीट 2022 आवंटित परीक्षा केंद्र का पूरा पता नीट 2022 एडमिट कार्ड में लिखा होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार एक और बात का ध्यान दें कि प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुरुप ही सेंटर पहुंचे।