NEET UG 17 जुलाई को होगी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

0
212

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता शिक्षक परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को होगा। नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card 2021) इस सप्ताह ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जा सकता है। नीट का एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2022) एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन कर डाउनलोड किया जा सकेगा।

एक तरह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में है तो दूसरी तरह छात्रों का एक वर्ग परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहा है। छात्र पिछले कई दिनों से नीट परीक्षा को स्थगित कराने की मांग को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि कम से कम 4 या 6 सप्ताह के लिए परीक्षा को स्थगित किया जाए, जिससे कि वे अच्छी तैयारी कर सके। हालांकि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही साफ कर चुके हैं कि नीट परीक्षा स्थगित नहीं की जाएगी।

नीट का एग्‍जाम पैटर्न

विषयप्रश्नअंक
भौतिकीखंड A – 35180 अंक
रसायनखंड A – 35180 अंक
वनस्पति विज्ञानखंड A – 35180 अंक
जीव विज्ञानखंड A – 35180 अंक
कुल720 अंक

NEET Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड

  • स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें।
  • स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका एडमिट कार्ड कर लें।