वॉट्सऐप पर आ रहा है अवतार फीचर, अब चैटिंग हो जाएगी मजेदार

0
372

नई दिल्ली। WhatsApp New Avatar Feature: मेटा (Meta) की तरफ से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह वॉट्सऐप (WhatsApp) में अवतार (Avatars) फीचर को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।अवतार फीचर जुड़ने के साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेजिंग का एक्सपीरिएंस काफी मजेदार हो जाएगा।

टेक रडार रिपोर्ट के मुताबिक मेटा कंपनी का मानना है कि मेटावर्स ऑनलाइन सोशल मीडिया का भविष्य है। मेटा (Meta) ने सबसे पहले अवतार (Avatar) को फेसबुक में पेश किया था, जहां यूजर्स अपने फोटो क्लिक करके अपना अवतार क्रिएट कर सकते हैं। फेसबुक के बाद मेटा ने इंस्टाग्राम (Instagra) प्लेटफॉर्म के लिए अवतार पेश किया था। अब मेटा कंपनी इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) में अवतार ऑप्शन पेश करने जा रही है। इससे मेटा ऐप्स का पूरा इकोसिस्टम पूरी तरह से बदल जाएगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट से मालूम चला है कि मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक अवतार फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग फीचर मौजूदा वक्त में डेवलपिंग फेज में है। वॉट्सऐप पर अवतार फीचर को विडों और एंड्राइड के साथ ही iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉट्सऐप यूजर्स अवतार को इमोजी की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा नया फीचर
इसी के साथ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी iPad और macOS वर्जन के लिए WhatsApp डेवलप कर रही है. इससे यूजर्स को केवल वॉट्सऐप के लिए अवतार बनाने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट की मानें, तो यही वजह है कि मेटा अपने प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के फीचर्स को सिंक्रेनाइज्ड कर रही है। साथ ही कंपनी वीडियो कॉलिंग के लिए नया यूजर इंटरफेस लेकर आ रही है। इसमें वीडियो के नीचे एक नया रिव्यू बटन मिलेगा.