राजस्थान में 24 जून से खुलेंगे स्कूल, टीचर्स को आना होगा, कक्षाएं 1 जुलाई से

0
172

जयपुर। राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 24 जून से शुरू होंगे , लेकिन रेगुलर छात्रों को एक जुलाई से स्कूल जाना होगा । टीचर्स को 24 जून से स्कूल पहुंचना होगा। वहीं सभी स्कूल्स में एडमिशन की लास्ट डेट पंद्रह जुलाई तय की गई है। शिक्षा विभाग ने सेशन 2022-23 का कलेंडर जारी करते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की ओर से जारी इयर कलेंडर के अनुसार नया सेशन 24 जून से आरम्भ होगा तथा सामान्य प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होंगी। प्रवेशोत्सव दो चरणों में चलाया जाएगा। प्रथम चरण 24 जून से प्रारम्भ होगा।

पढ़ाने के लिए रेगुलर क्लासेज 1 जुलाई 2022 से होगी। प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई अथवा परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक रहेगी। वहीं व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में योजना का प्रचार प्रसार एवं नवीन विद्यार्थियों के लिए प्रवेश हेतु काउंसलिंग कार्य 21 से 30 जून तक किया जाए।