अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) सोमवार को 10वीं का रिजल्ट (RBSE 10th Board Result 2022) जारी करेगा। रिजल्ट दोपहर 3 बजे शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला द्वारा घोषित किया जाएगा। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.i या rajresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर पाएंगे। स्कोर चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
एक लाख छात्रों को इंतजार: इस साल कक्षा 10 के करीब 11 लाख छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है। छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंको की आवश्यकता होगी। अगर राजस्थान बोर्ड के पिछले दो सालों का रिजल्ट (Rajasthan Board 10th Result 2022) देखें तो आप पाएंगे कि बाकी सालों से 2021 और 2020 का पासिंग परसेंट बेहतर रहा है। जहां 2021 में राजस्थान बोर्ड के 10वीं का पास प्रतिशत 99.56 रहा वहीं 2020 में कक्षा 10 में 80.63 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा पास की।
छात्र वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस के जरिए भी चेक कर पाएंगे रिजल्ट। नीचे दोनों माध्यमों से चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।
इन स्टेप्स के जरिए करें चेक
- 10वी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एग्जाम रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक को क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- रोल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा अब उसे सेव कर के रख लें।
- रिजल्ट के कॉपी का प्रिंट आउट ले लें।
एसएमएस के जरिए ऐसे होगा रिजल्ट चेक
- स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल पर RESULT RAJ 10 रोल नंबर करें।
- स्टेप 2- टाइप किए हुए मैसेज को 56263 पर भेज दें।
- स्टेप 3- आपका रिजल्ट सामने होगा।