OPPO A57s और A57 4G स्मार्टफोन भारत में 15,000 से भी कम में होंगे लॉन्च

0
160

नई दिल्ली। OPPO कम्पनी जल्द ही भारत में OPPO A57s और A57 4G दो फोन लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी के बजट सेगमेंट में आएंगे, इनकी कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जाएगी।

टिपस्टर पारस गुगलानी ने ओप्पो A57s और 57 के RAM + स्टोरेज ऑप्शन, रंग ऑप्शन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। हालाँकि, लॉन्च की डेट का अभी कोई उल्लेख नहीं है, लेकिन हम अगले कुछ हफ्तों में घोषणा की उम्मीद कर सकते हैं।

OPPO A57s और A57 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज आप्शन में उपलब्ध होंगे। फोन ग्लोइंग ब्लैक, ग्लोइंग ग्रीन और सनसेट ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। साथ ही पारस ने फोन के रेंडर्स भी शेयर किए हैं, जिसमें उनका पूरा डिजाइन दिखाया गया है।

डिज़ाइन: OPPO A57 और A57s फोन समान डिजाइन के साथ आते हैं। हाथों पर पकड़ के लिए फोन में थोड़े गोल किनारों के साथ एक बॉक्सी डिज़ाइन है। A57 और A57s सेल्फी स्नैपर के लिए वाटरड्रॉप नॉच और थोड़े संकरे बेजल्स के साथ आते हैं।

वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे सेक्शन बाएं किनारे पर हैं, जबकि फिंगरप्रिंट सेंसर वाला पावर बटन दाएं ओर है। OPPO A57 और A57 डुअल कैमरा और बैक पैनल पर रेक्टंगुलर मॉड्यूल में एक एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। इन्हें ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस: OPPO A57 और A57s ब्रांड की ओर से 4G LTE ऑफरिंग होंगे और इनकी कीमत किफायती सेगमेंट में होनी चाहिए। दोनों मॉडल 4GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में बेचे जाएंगे। OPPO A57 में 6.56-इंच की FHD+ डिस्प्ले होने की बात कही गई है और इसे MediaTek Helio G35 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है। हैंडसेट में बोर्ड पर 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा।