सेंसेक्स 236 अंक टूटकर 54,053 के स्तर पर बंद, निफ्टी 16,200 से नीचे

0
211

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार कारोबार के अंत में निवेशकों की घबराहटपूर्ण बिकवाली से दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 236 अंक या 0.43 फीसदी टूटकर 54,053 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 89 अंक या 0.55 फीसदी फिसलकर 16,125 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 73 अंक चढ़कर 54,362 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 26 अंक की बढ़त लेते हुए 16,241 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। सेंसेक्स 18.95 पॉइंट 0.03% की बढ़त के साथ 54,307.56 पर खुला था और निफ्टी 26.30 अंक या 0.16% ऊपर 16241 पर खुला था।

तब लगभग 1079 शेयर में तेजी, 602 शेयरों में गिरावट रही और 91 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर ONGC, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में बढ़त रही, जबकि HUL, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, TCS और डिविस लैब्स में गिरावट रही।

टॉप फाइव गेनर्स
डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक निफ्टी पर टॉप पर रहे।

टॉप फाइव लूजर्स
डिविस लैब्स, टेक महिंद्रा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचयूएल में गिरावट रही। सेक्टरों में आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, पावर और रियल्टी इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1% टूटा।